राज्य स्तरीय प्राकृतिक अध्ययन और ट्रैकिंग कार्यक्रम 2015.

राज्य स्तरीय प्राकृतिक अध्ययन और ट्रैकिंग कार्यक्रम 2015.

राज्य स्तरीय प्राकृतिक अध्ययन और ट्रैकिंग कार्यक्रम 2015. इस कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप कुमार गुप्त एल0 टी0 (रो0) और श्रीमती पुष्पा बोरा ए0 एस0 ओ0 सी0 (गा0) ने किया। कार्यक्रम के दौरान श्री राजेंद्र सिंह हंशपाल प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्का0 भी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में कई जड़ीबूटी, स्वास्थ्य और भिन्न भिन्न वृक्ष के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न मंडलो के स्काउट/ गाइड,रोवर/ रेंजर भी मौजूद रहे। कैंप की अंतिम हाईक पर हमने श्याही देवी जैसे धाम पर जाकर दर्शन किया।इस डे/नाईट कार्यक्रम के समापन 19 जून आशीर्वाद के साथ किया गया।
Started Ended
Service hours
50
Location
India

Share via

Share