राज्य स्तरीय कब बुलबुल प्रशिक्षण में सेवा

राज्य स्तरीय कब बुलबुल प्रशिक्षण में सेवा

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कब बुलबुल का 22 से 25 फरवरी 2020 तक आयोजन मंडल प्रशिक्षण केंद्र विठ्लेश वन चौपासनी जोधपुर में किया गया। सीओ स्काउट नरेंद्र खोरवाल ने बताया कि उत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपाराम माली राज्य संगठन आयुक्त स्काउट थे व विशिष्ट अतिथि विनोद दत्त जोशी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट अजमेर रहे। इसमें पूरे राजस्थान से 373 कबबुलबुल ने सहभागिता की। सरस्वती विद्या निकेतन मावि रोहिड़़ा का राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन-स्थानीय विद्यालय के अरविंद त्यागी संस्थाप्रधान व स्काउट प्रभारी अशोक मेघवाल के नेतृत्व में कब अर्जुनराम, हरीश कुमार, कल्पेश कुमार, रोहित कुमार, संग्रामाराम, शुभमकुमार माली, वरुण कुमार, निखिल परिहार, रामाराम, संजय, बुलबुल पूजा कुमारी, रूचिता, सोफिया, दिक्षिता ने भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिन्हे राज्य स्तर का प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उत्सव का संचालन बाबूसिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर ने किया। इस मौके छत्तर सिंह पिडियार सीओ स्काउट जोधपुर, एमआर वर्मा सीओ स्काउट जालौर, डिंपल दवे सीओ गाइड पाली, गोविंद मीणा सीओ स्काउट पाली, नारायण सिंह सांखला एलटी कब, पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी एएलटी स्काउट का सहयोग रहा।कार्यक्रम के दौरान साहसिक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। राज्य स्तर कब बुलबुल में भाग लेने वाले संभागीयों ने रस्सी दौड़, चम्मच दौड़, ऊंची कुद, लम्बी कुद, टायर वाल, बोरी दौड़, गेंद फेंकना, पानी की बाल्टी में सिक्का डालना सहित कई प्रतियोगिताएं हुई।
Started Ended
Number of participants
150
Service hours
3600
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme
Legacy BWF
Partnerships

Share via

Share