राज्य संगठन आयुक्त के निर्देशन में गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर जोधपुर में किया गया पौधारोपण #BSG DHQ JODHPUR, RAJASTHAN, INDIA
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला जोधपुर के गर्ल्स गाइड हेडक्वार्टर में राज्य संगठन आयुक्त तथा सहायक संगठन आयुक्त और सीओ गाइड एवं सीओ स्काउट के नेतृत्व में रोवर रेंजर द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया इसके तहत फलदार तथा छायादार पौधे रोपित किए गए।
इस तहत यह निर्धारित किया गया कि समय-समय पर पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और साथ ही उनकी देखभाल का दायित्व भी लिया जाएगा जिससे विश्व एक बार फिर से प्रकृति प्रेमी और प्रकृति जीवी प्रदर्शित हो और साथ ही यह नारा दिया जा सके कि......
"प्रकृति है तो मानव है, प्रकृति है तो जीव जंतु है।
प्रकृति है तो प्राणी जगत है, प्रकृति है तो ही पृथ्वी का अस्तित्व है।"
भावना वैष्णव
रेंजर मेट, सुरभि ओपन रेंजर टीम,
जोधपुर, राजस्थान, भारत