राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परिंडा अभियान
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसरामपुरा में आज से बेजुबान पक्षियों के लिए scouts द्वारा श्री रमेश कुमार रोलन प्रधानाचार्य एवं श्री करनी राम सरपंच ग्राम पंचायत परसरामपुरा के निर्देशन में parinde लगाये गये l
शिव प्रसाद वर्मा , scouter ने कार्यक्रम का संचालन किया और नियमित रूप से पक्षियों के लिए पानी व दाने की व्यव्स्था हेतु scout's को प्रेरित किया l