
Puneet k Gujar.
*मैसेंजर ऑफ पीस बनकर कर रहे हैं जरूरतमंदों की सहायता*
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जोधपुर के चार रोवर रेंजर की टीम इन दिनों सूर्य नगरी की आवश्यकता को खोजते हुए मैसेंजर ऑफ पीस बनकर दे रही हैं सेवाएं |
लगातार विकास के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए नो हंगर कोई भूखा ना रहे की थीम को टारगेट करते हुए
आज ऐश्वर्या कॉलेज रोवर जयेश्वर प्रजापत, *राजकीय महाविद्यालय रोवर पुनीत गुर्जर*, पुष्टिकर महिला महाविद्यालय की रेंजर सुमन दाधीच तथा भावना वैष्णव द्वारा जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नंबर 9 की कच्ची बस्तियों तथा अणदाराम स्कूल के आसपास अवस्थित कच्ची बस्तियों में लगभग 200 जरूरतमंदों को नाश्ता एवं सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया|
साथ ही उनके व्यवसाय एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और उन्हें मास्क वितरण भी किया | इनके अतिरिक्त वहां रहने वाले बच्चों के शिक्षा संबंधी जानकारी ली गई और उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारी तथा सुझाव भी साझा किए गए| व्यक्तिगत संपर्क सूत्र भी साझा किए गए, जिससे किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर रोवर जयेश्वर प्रजापत और रेंजर भावना वैष्णव से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर पाएं |