Pulwama Terror Attack- Tribute to brave CRPF jawans

Pulwama Terror Attack- Tribute to brave CRPF jawans

East Central Railway

Netaji group GOMOH

Dhanbad district

Organized a Pulwama Terror Attack- Tribute to brave CRPF jawans

Member present more than 12

#शहीदों #को #श्रद्धांजलि #और #शत-#शत #नमन #करता #हूं #आज #दीपावली #है #लेकिन #आंखें #नम #है #इन #वीरों #को #याद #करके।

याद करो उन वीरों को,जो देश की खातिर जन्मे थे.

वो भी किसी के शौहर थे,और वो भी किसी के बच्चे थे..

पर देश की खातिर जग छोड़ा,हर सुख सुविधाएँ त्यागी थीं.

समूचा देश पुलवामा में हुए आतंकी हमले से स्तब्ध है। हर देशवासी की आंखें नम है। चहुं ओर जहां आतंकियों के इस कायराना कुकृत्य की निंदा हो रही है वहीं इस आतंकी हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए जा रहे हैं। देश का हर नागरिक यथासामर्थ्य अपने शहीदों को विदाई दे रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण कर रहे हैं। राजनीतिक व सामाजिक पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति सभागारों व चौक-चौराहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो चुके वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Number of participants
15
Service hours
15
Topics
Global Support Assessment Tool

Share via

Share