Profile picture for user mohit4242
India

Puls poliyo abhiyan

मेरा नाम मोहित कुमार है। मै एक समाज सेवक होने के कारण मुझे इस अभियान में शामिल हुआ। जिससे में छोटे बच्चो को पोलियो की दवा पिला सकू।
मैने इस अभियान में सामिल होने के लिए अपने सचिव महोदय से निवेदन किया फिर उन्होने राजकीय चिकत्सालय के अधिकारी से बात की ओर उसके बाद उन्होंने हम रोवर की अलग अलग वार्ड में ड्यूटी निर्धारित की । इस सब के बाद हम दिनाक 25 को सुबह 8:00 बजे वहा पहुंच कर इस अभियान को शुरू किया। इसी तरह प्रत्येक दिवस वहा जाकर इस अभियान को सफल बनाया।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगो में जागरूकता पैदा हुईं की वे अपने बच्चो को पोलियो की दवा पिलावे। साथ ही हमने घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई। जिससे एसे लोग जो जागरूक न हो उनके बच्चो को दवा पिलाई जा सके।
इस प्रोजेक्ट से हमे सीखने को मिला की किस प्रकार लोगो से बात करे की वे अपने बच्चो को दवा पिलाए क्योंकि लोग जागरूक न होने के कारण बच्चो को दवा नही पिलाते।
Started Ended
Number of participants
1
Service hours
12
Beneficiaries
300
Topics
Clean Energy
Health lifestyles
Healthy Planet
SDGS

Share via

Share