
#project#sankalp# #fightcovid19 #21daylockdown #stayathome #BSGNYF #sankalpbyscoutguide #fightcovid19
lockdown के समय अपने घर पर जहां दीवाल के किनारे कचरा और कुछ फालतू के सामान पड़े हुए थे उधर पर गुम्मो की सहायता से मैंने अपने घर की गेट के बगल में फूलों की क्यारियां तैयारी की उनको बहुत ही अच्छे से सजाया और वहां पर फूलों की लगाने की पूरी सफलता प्राप्त की जो कुछ ही समय बाद हमारे घर के सामने बहुत ही सुंदर सुंदर फूल दिखाई देंगे इस प्रकार से मुझे लगता है कि घर पर बैठे सभी व्यक्तियों को कुछ ना कुछ ऐसा अच्छा करना चाहिए कि वह चीज है लोग डॉन को यादगार रहे यह फूल को एक यारियां मुझे जब भी देखेंगे लॉक डाउन की याद आएगी और मुझे मेरे परिवार को बहुत अच्छा लगा कि मैंने लोग डंकी समय पर इतना अच्छा वर्क किया उसमें मेरे घर वालों का भी अब सहयोग रहेगा वह हर रोज जब मैं किसी काम में बिजी रहता तो कभी-कभी वह भी उनकी देखभाल और पानी डाल दिया करते हैं कुछ समय बाद इधर पर जहां आपको क्यारियां बने देखते हैं सुंदर सुंदर फूल दिखाई देंगे धन्यवाद#भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश, राज्य मुख्य आयुक्त श्रीमान पारस चंद्र जी जैन, राज्य सचिव श्री त्रिवेदी जी, राज्य संगठन आयुक्त श्री प्रकाश दिसोरिया जी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री गजराज सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त श्री मुंशीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में लगातार स्टे एट होम, प्रोजेक्ट संकल्प के माध्यम से हमारे द्वारा लगातार जिला टीकमगढ़ में रोवर लीडर श्री राजेश सोनी के निर्देशन में कार्य किया जा रहा है, जिसमें सीनियर रोवर श्री अर्जुन यादव, । जिला स्तरीय स्काउट गाइड गतिविधियों में सक्रियता से जिलाध्यक्ष श्री रामेश्वर रजक जी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।