
#project #sankalp #परिंडा अभियान
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में मंगरोप में हुई परिंडा अभियान की शुरुआत।
सीओ गाइड अनिता तिवारी ने बताया कि राष्ट्रपति रोवर नरेश कुमार वैष्णव के नेतृत्व में मंगरोप गांव और भीलवाड़ा में सर्वप्रथम 51 परिण्डे बांध कर रोजाना दाना पानी डालने की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है। सभी रोवर रेंजर्स के सहयोग से कार्य प्रगती पर है।