Presentation of Rover Centenary Logo

Presentation of Rover Centenary Logo

फैजाबाद। स्काउटिंग आन्दोलन के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल द्वारा बड़ी उम्र के स्काउट्स के लिये तैयार की गई रोवर स्काउटिंग के शताब्दी वर्ष पर विश्व संस्था द्वारा जारी प्रतीक चिन्ह जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप खरे को प्रवेश शिविर के उदघाटन अवसर पर समारोह पूर्वक सौपा। विश्वविद्यालय से जुड़े महाविद्यालयो को रोवर स्काउटिंग के शताब्दी वर्ष पर रोवरिंग के महत्व को बताया जाएगा। साकेत महाविद्यालय में इस मौके पर आयोजित रोवर प्रवेश शिविर में प्राचार्य डॉ खरे द्वारा विश्व शांति के लिये पौधा लगाया। रोवर्स को विश्व संस्था के कार्यकलापों से परिचित कराया गया।रोवर्स को प्रार्थना, झंडागीत,नियम,प्रतिज्ञा,गांठे,बंधन,कम्पास, हाईकिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षक गौरव सिंह ने विस्तार पूर्वक समझाया। सेवा के सिद्धांत को लिए रोवर स्काउटिंग में सेवा की महत्ता पर चर्चा भी की गई। शिविर उदघाटन पर हरीश दूबे, वन्दना पाण्डेय,प्रतिभा सिंह आदि मौजूद रही।
Number of participants
48
Service hours
120
Location
Russian Federation
Topics
Personal safety
Youth Programme

Share via

Share