Plastic free city

वातावरण को शुद्ध करने के लिए और जीव जंतुओं को बचाना हमारा फर्ज है
प्लास्टिक मुक्त शहर को ध्यान में रखते हुए हमारी सरोवर टीम ने सोच की हम अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त केसे कर सके है तो पहले तो हमने शहर के विभिन्न जल स्त्रोत जैसे कि तालाब बावड़ी आदि को प्लास्टिक मुक्त किया फिर शहर में प्लास्टिक का यूज बंद करवाया जिसमे जिला प्रशासन का sayog मिला और फिर शहर के विभिन्न जगहों से प्लास्टिक इक्कठा किया और ये कार्य दो दिन चला जिसमे हमारी 10 जानो की टीम काम कर रही थी साथ हमारे लीडर और c.o scout हमे हमेशा मार्ग दर्शन करते रहें है
हमारे प्लास्टिक मुक्त शहर से हमारे यह प्लास्टिक का यूज बंद हो गया साथ की वातावरण शुद्ध और जीव जंतुओं की जान बची है
हमे ये सिख मिली की हमे प्लास्टिक को यूज nhi karna chiye or sab ko btana chaiye Sath hi jiv जंतुओं की रक्षा करनी चाइए ये भी हमारा परिवार है साथ ही हमारी वातावरण शुद्ध रहेगा
Started Ended
Number of participants
10
Service hours
120
Beneficiaries
10
Location
India
Topics
Nature and Biodiversity
Youth Programme
Partnerships
Initiatives
Environment and Sustainability

Share via

Share