
फ्री बीइंग मी कार्यक्रम की कार्यशाला।
फ्री बीइंग मी कार्यक्रम की कार्यशाला का आयोजन जिला संस्था के दिशानिर्देशन मेँ स्थान- st.thoma public school ग़ाज़ियाबाद में आयोजित किया गया। जिसका संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया। द्विदिवसीय कार्यक्रम में स्कूल के 270 स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस सभी स्काउट और गाइड ने स्काउटिंग की सामान्य जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात फ्री बीइंग मी कार्यक्रम की जानकारी सामान्य जानकारी दी गयी।
द्वितीय दिवस पर सभी स्काउट और गाइड के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी स्काउट/गाइड ने प्रतिभाग किया और पोस्टर बनाया तत्पश्चात सभी ने स्काउट/गाइड ने स्काउटिंग प्रतिज्ञा लेकर फ्री बीइंग मी कार्यक्रम के महत्व पर विश्वास जताया।
मुख्य अतिथि के रूप में आयी श्रीमती रिंकू तोमर, जिला संगठन आयुक्त (गा0) ने सभी को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देश प्रदान किया। और फ्री बीइंग मी के उदेश्य पर प्रकाश डाला।अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।