
पटोजेक्ट "संकल्प" चैलेंज 2 Environment & Sustainability पर किया गया कार्य
प्रोजेक्ट "संकल्प" Environment & Sustainability
चैलेंज 2 पार्ट - 3
आज मैंने भारत स्काउट और गाइड के चैलेंज 2 Environment & Sustainability के तहत पार्ट 3 के अंतर्गत प्लास्टिक या पॉलीथिन से बने पॉलीबैग के उपयोग से बचने हेतु अपने पुराने जीन्स पेंट से एक सब्जी आदि बाजार से समान लेन लायक झोला बनाया तथा अपने शर्ट से मास्क तैयार किया जो हमे धूल,गंजगी और संक्रमण तथा वायरस आदि खतरनाक सिस्टम से हमे बचाने में सहायक होगा।कपड़े से बना झोला हमें पॉलीबैग या पॉलीथिन से बने झोला के उपयोग से बचने में सहायता करेगा तथा वातावरण के प्रदूषित होने से बचाव में एक छोटा सा सहयोग करेगा।मैं संकल्प प्रोजेक्ट तैयार करने वाले टीम में सभी सदस्य को हार्दिक बधाई तथा धन्यबाद देना चाहता हूं क्योंकि आज मैंने पैर मशीन चलाकर ये सभी सामग्री बनाई जो अपने आप में मेरे लिए एक अनूठा है ।