पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया।
5 जून 2019 को जिले के वन्य रिजर्व क्षेत्र खेतड़ी के बसियाल में वन मंत्री विश्नोई जी के आतिथ्य में मनाया गया। मंत्री जी ने पौधरोपण कर अभियान की सुरुआत की । इसके पश्चात पूरे क्षेत्र में स्काउट गाइड ने पौधे लगाए ओर पास में स्थित तालाब की सफाई की।