
प्रवेश रोवर/रेंजर शिविर
प्रवेश रोवर/ रेंजर शिविर स्थान- एस0 डी0 कॉमर्स कॉलेज, मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में दिनांक- 4 से 6 मार्च 2016 को आयोजित किया गया, जिसका संचालन श्री महेंद्र सिंह ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया और सहायक प्रशिक्षक श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर रहे। इस त्रिदिवसीय शिविर के प्रथम दिवस सभी रोवर और रेंजर् ने स्काउटिंग ध्वज फहरा कर शिविर का प्रारम्भ किया गया और नियम, प्रार्थना, झंडा गीत और प्रतिज्ञा की जानकारी दी गयी और द्वितीय दिवस स्काउटिंग का इतिहास, राष्ट्रीय ध्वज ,स्काउटिंग ध्वज राष्ट्रगान or B.p 6 की जानकारी दी गई।और अंतिम दिवस मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य जानकारी,handi craft trening और दीक्षा,रोवर लीडर और रेंजर लीडर के माध्यम से दी गई,और अंत में अतिथि के रूप में आये प्राचार्य जी ने सभी को आशीर्वाद और देशनिर्देश प्रदान किया।