
प्रथम एवं द्वितीय सोपान शिविर और मैसेन्जर ऑफ़ पीस।
प्रथम और द्वितीय सोपान शिविर 2015.
स्थान- जनसमाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगम्बरपुर फ़ैज़ाबाद।
इस शिविर का आयोजन श्री अनूप मल्होत्रा (जिला संगठन आयुक्त स्का0) के दिशा निर्देश पर प्रारंभ हुआ। कैंप का सफल संचालन श्री शशांक यादव ने किया ये त्रिदिवशिय प्रथम एवं द्वितीय सोपान जाँच शिविर में विभिन्न प्रकार की परीक्षा ली गई, जो इस प्रकार है- नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, प्राथमिक चिकित्सा, गांठ एवं बंधन, सिद्धान्त, बी.पी.6, झण्डा, टेंट आदि।
कैंप के सफल सयोजन के लिए प्रधानाचार्य श्री राम सागर वर्मा जी ने श्री यादव जी को बहुत धन्यवाद दिया और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस पे हुई वर्कशॉप पर स्काउट और गाइड को विश्व शांति के लिए हमेशा तैयार रहने की प्रेरणा दी।
और समाज के किये स्काउटिंग जरूरी है।