परिंडा अभियान के तहत लगाए परिण्डे
जिला मुख्यालय के परिंडा अभियान के तहत आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र जी अग्रवाल के आवास पर परिण्डे लगाए गए। अग्रवाल जी और उनकी धर्मपत्नी जी ने खुद अपने हाथों से परिण्डे ओर चुगा पत्र लगाए और रोज दाना ओर पानी डालने का प्रण लिया।