पक्षियों के लिए लगाए गए परिडे

पक्षियों के लिए लगाए गए परिडे

अनूपगढ़ :-  52 वा शहीद हेमू कलानी स्वतंत्र रोवर क्रू द्वारा  राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर दो के विद्यालय परिसर में पक्षियों के भोजन में पानी  की व्यवस्था  के लिए  दाना पेटी व परिंडे बांधे गए ।
व्यापार मंडल अनूपगढ़  अध्यक्ष भजन लाल कामरा, रोवर लीडर  रमेश शेवकानी,  प्रधानाध्यापिका  दलजीत  क्रू  के  रोवेर्स हरनेक सिंह कुलदीप शर्मा  अजय शर्मा  सुधांशु जाखड़ राजेंद्र सिंह  किशन सिंह  बिरजू कुमार मीनाक्षी निर्मला देवी आदि मौजूद थे । स्टाफ व छात्रों के माध्यम से दाना पेटी मैं परिंदों में दाना व  पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है कथा उनकी उचित देखभाल भी की जाएगी। 
स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल ने बताया कि हेमू कलानी क्रू द्वारा विभिन्न  स्थान सुनिश्चित कर परिंडे बांधे जाएंगे । आज लोगों में पक्षियों के प्रति संरक्षण के भाव उत्पन्न हुए हैं।

Number of participants
32
Service hours
192
Location
India
Topics
Partnerships
SDGS

Share via

Share