पानी की बेहतरीन कहानी.

हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स भीष्म एवं झांसी ओपन ग्रुप कैथल तथा इंडियन स्काउट एंड गाइड फैलोशिप जिला कैथल द्वारा विश्व चिंतन दिवस श्रीनर नारायण समिति द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र पर मनाया गया यह जानकारी देते हुए ग्रुप लीडर बख्शीश गिरधर ने बताया कि स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडन पावेल के जन्मदिवस 22 फरवरी को पुरे विश्व में विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में हमारे ग्रुप ने शिक्षा केन्द्र में पर्यावरण व स्वच्छता विषय पर पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिताएं करवाई।
यह कार्य हम हमने शहर के श्रीनर नारायण समिति द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र पर मनाया गया।यह कार्य हमने भीष्म एवं झांसी ओपन ग्रप के रोवर रेंजर स्काउट गाइड तथा इंडियन स्काउट एंड गाइड फैलोशिप के सदस्यों के तन मन धन के सामूहिक सहयोग से किया।
इस अवसर पर पर्यावरण और स्वच्छता के मुद्दों पर पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के उद्घाटन में विश्व चिंतन दिवस के महत्व पर चर्चा की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता, विचारशीलता और अंतरराष्ट्रीय मित्रता है। इस दिवस को प्रति वर्ष एक थीम के साथ मनाया जाता है और इस बार की थीम है "हमारी दुनिया, हमारा समृद्ध भविष्य: पर्यावरण और वैश्विक गरीबी"। इसके अलावा, पर्यावरण और स्वच्छता पर विचारों को साझा किया गया और अधिकारियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।
Number of participants
15
Service hours
30
Beneficiaries
45
Location
India
Topics
Nature and Biodiversity
Humanitarian action
Healthy Planet

Share via

Share