
(ओ अलेले अलेले कीता तोंगा) मैसेंजर ऑफ़ पीस गीत।
(ओ आलेले आलेले कीता तोंगा) मैसेंजर ऑफ़ पीस गीत।
मैसेंजर्स ऑफ़ पीस सामान्य जानकारी शिविर का आयोजन स्थान- जनसमाज वि0 पी0 इण्टर कॉलेज में जिला संस्था के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया जिसका सफल संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया और सहयोग श्री शुभम शर्मा और कु0 संगीत चौरसिया ने किया। शिविर एकदिवसीय आयोजित किया गया जिसमे सभी स्काउट और गाइड को प्रेरित किया गया की वो स्काउटिंग में रह कर समाज की सेवा किस तरह कर सकते है। प्रथम दिवस श्री राम सागर वर्मा, प्रधानाचार्य जी ने ध्वज फहरा कर शिविर का शुभारम्भ किया। और सभी को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी के साथ शिविर का प्रारम्भ किया गया। सभी स्काउट और गाइड ने मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की भी जानकारी प्राप्त की और ओ अलेले गीत के माध्यम से सेवा भावना के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य जी ने सभी स्काउट और गाइड के कार्यो की सराहना की और सभी को आशिर्वाद और दिशानिर्देश देते हुए स्काउटिंग से जुड़ने का निवेदन किया।