NATIONAL LEVEL ENVIRONMENT AWARENESS CUM COASTAL TREKKING CAMP, PUDUCHERRY

NATIONAL LEVEL ENVIRONMENT AWARENESS CUM COASTAL TREKKING CAMP, PUDUCHERRY

भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर एनवीरमेन्ट अवेयरनेस कम कॉस्टेल ट्रैकिंग शिविर का आयोजन 5 से 9 सितंबर 2018 को पुडुचेरी में किया गया जिसमे पूरे राष्ट्र के 31 राज्य व रेलवे जोन के लगभग 150 रोवर रेंजर को चयनित किया जिनको ट्रैकिंग के दौरान समुद्र की जलवायु व उनके आस पास की बस्ती की जानकारी दी गई व पुडुचेरी समुंद तट पर 45km की ट्रैकिंग की गई जिसमें रात्रि ट्रैकिंग कराई गई। इस ट्रैकिंग में रोवर्स/रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण थीम को लेकर कार्यक्रम किया एवं तटों में प्लास्टिक व अन्य प्रकार के मानवीय कचरो को एकत्रित करा।

Started Ended
Number of participants
1
Service hours
75
Location
India
Topics
Youth Programme
Legacy BWF

Share via

Share