निशुल्क जल सेवा शिविर

निशुल्क जल सेवा शिविर

अयोध्या। स्काउटिंग मानव सेवा की मिसाल कायम करती है। ये वर्दी धारियों का एक संगठन है जो अपने में अनुशासित कर्तव्यनिष्ठ और श्रेष्ठ होता है। यह बात नगर क्षेत्राधिकारी पुलिस अरविंद चौरसिया ने कही। श्री चौरसिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित जल सेवा शिविर के समापन अवसर पर स्काउट गाइड की संबोधित कर रहे थे । एक माह चले इस शिविर के समापन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को सभी से अपेक्षाएं होती हैं ऐसे में जब अपेक्षा पर लोग खरे उतरते हैं तो समाज उनकी तारीफ करता है। रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर का आयोजन कर स्काउट गाइड ने भी तारीफों के पुल अपने लिए बना लिए हैं। श्री चौरसिया ने छठे चरण के स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत भी किया। इसके पहले श्री चौरसिया के समापन समारोह में पहुंचने पर उनका स्वागत बैज अलंकरण से किया गया। जिला संगठन आयुक्त(स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने शिविर की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 मई से शुरू हुए शिविर को छह चरणों में संपादित किया गया जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं ने भी अपना सहयोग किया। संचालन बृजेन्द्र कुमार दूबे ने किया। 31 दिनों तक चले शिविर के समापन के अवसर पर स्काउट संस्था के संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी स्काउट गाइड को अपना आशीर्वाद भी दिया।शिविर के सफल समापन पर जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्रा, डॉ नील कांत वर्मा,जिला स्काउट आयुक्त देवी प्रसाद वर्मा,जिला गाइड आयुक्त मधुबाला कनौजिया, विनोद मिश्रा, आशा सिंह, सुभद्रा चौरसिया,महेंद्र सिंह,गिरीश चंद्र वैश्य, गौरव सिंह,मो अज़हर खान, रामबाबू, विशाल पांडेय, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, शशांक यादव, सरिता अग्रहरी, जय शंकर त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
Started Ended
Number of participants
36
Service hours
6696
Topics
Youth Engagement
Legacy BWF

Share via

Share