Profile picture for user bhanwar lal
India

Messanger of peace MOP

भारत और स्काउट गाइड के निर्देशानुसार और स्काउट यूनिट लीडर के रूप एक्टिविटी।

भारत और स्काउट गाइड के निर्देशानुसार मैसेंजर ऑफ पीस को स्कूल बच्चों के साथ एक्टिविटी कर समाज में शांति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर मैसेंजर ऑफ पीस के सॉन्ग नृत्य पर नृत्य किया और MOP लोगो बनाकर सामूहिक रूप से दुनिया में शांति का संदेश दिया गया । इस एक्टिविटी को बच्चों के पाठ्यचर्या का एक भाग के रूप में हमेशा अपनान के लिए प्रेरित किया।

इस मैसेंजर ऑफिस एक्टिविटी से बच्चों में अपने आप को शांति दूत के रूप में प्रस्तुत करने के लिए तैयार रहेंगे ।इस मैसेंजर ऑफिस के माध्यम से बच्चे व आमजन जान पाए कि को शांति के बिना विकास नहीं और विकास के बिना शांति नहीं ।इसलिए हमेशा जीवन हमें शांतिदूत का कार्य करना चाहिए चाहिए।

Started Ended
Number of participants
5
Service hours
15
Beneficiaries
200
Topics
Diversity and inclusion
Humanitarian action
Partnerships

Share via

Share