
Medical camp GC kullu
26/8/2017 को कुल्लू कॉलेज में चिकित्सक कैंप का आयोजन किया गया। जिस की मुख्यअतिथि DR. Sushil Sharma CMO रहे इस मे छात्रों का स्वास्थ्य का चेकअप किया गया इसमें कई छात्रों ने रक्तदान भी किया इसमें से कुल्लू कॉलेज के कुछ रोवर भी शामिल थे। इस में रोवर रेंजर् ने सभी रक्तदान करने बालो की सहायता की इस में 3 रेंजर और 4 रोवर शामिल थे।