"Mask" making

"Mask" making

माननीय राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन महासमुंद श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी व राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आदरणीय कैलाश कुमार सोनी जी के दिशा निर्देशन जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर अशोक कुमार भार्गव जी, डी.ओ. सी.(स्काउट) श्री विजय यादव ,डी.ओ.सी.(गाइड) श्रीमति बिना यादव ,रोवर लीडर डॉ. सोमनाथ यादव के मार्गदर्शन में "स्टे एट होम " के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए एवं जरूरत मंदो तक " मास्क" पहुचाया जा सके इसके लिए स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू बिलासपुर के रोवर के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है,जिसमें सीनियर रोवर महेन्द्र बाबू टण्डन, शिवा बाबू टण्डन ,ब्रजेश पटेल,सुनील यादव,शिवा यादव,सूर्यकान्त खूंटे, प्यारे भास्कर ,दीपेश सोनी,भागवत पटेल,भोला नायक,अंकित गौरहा, एवं अन्य स्काउट- गाइड, रोवर -रेंजर के द्वारा जिला स्तरीय स्काउट गाइड गतिविधियों में सक्रियता से सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
Number of participants
1
Service hours
2
Topics
Legacy BWF

Share via

Share