महाकुम्भ इलाहाबाद सेवा शिविर

महाकुम्भ इलाहाबाद सेवा शिविर

महाकुंभ इलाहाबाद सेवा शिविर पुर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट/गाइड जिला संस्था वाराणसी के द्वारा इलाहाबाद महाकुम्भ में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कैम्प लीडर के रूप में श्री आशीत कुमार घोष (जिला सचिव वाराणसी) व सहायक के रूप में श्री राकेश कुमार (ग्रुप लीडर मऊ) मौजुद रहे जिसमें वाराणसी मण्डल के विभिन्न जनपदों जैस-वाराणसी, मऊ, बलिया के रोवर ने प्रतिभाग किया दिनाँक:- 02 जनवरी को झुशी रेलवे स्टेशन पर सभी जनपद के रोवर का एकत्रीकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया । जहा पर सभी रोवर को श्री आशित कुमार के द्वारा दिशानिदेश देकर निर्धारित कार्य देकर विभिन्न स्थानो पर भेजा गया। हमारी टीम को रेलवे स्टेशन दारागंज से सभी आंगतुक यात्रियों को इलाहाबाद सगम प्रयाग तक पहुचने का कार्य दिया गया और सभी यात्रियों के साथ मिलकर हमारी टीम ने सहयोग किया। इसके पश्चात हम सभी रोवर ने प्रतिदिन निश्चित स्थान से अपने कार्य दायित्वों का संचालन किया। और अंत में सभी रेलवे अधिकारियो ने रोवर्स द्वारा किये गए कार्यो को सराहना की और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Started Ended
Number of participants
30
Service hours
2400
Location
India
Topics
Youth Programme
Personal safety

Share via

Share