
मास्क वितरण
#नो_मास्क_नो_एंट्री
माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की मनसा अनुरूप राजस्थान का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहे और कोरोना सावधानियों के लिए सावचेत रहे, के तहत चल रहे अभियान नो मास्क नो एंट्री अंतर्गत लगातार सेवाएं दे रहे संगठन के पदाधिकारिगण।
इसी क्रम में आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वाधान में लोकल एसोसिएशन चिड़ावा के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी गण स्काउट अपनी सेवाएं दे रहे हैं