मास्क वितरण
आज दिनांक 5 नवंबर 2020 को पंचायत समिति चिड़ावा से सी बी ई ओ चिड़ावा श्री ओम प्रकाश जी वर्मा, ए सी बी ई ओ चिड़ावा श्रीमती राजवंती जी, एवं ए सी बी ईओ चिड़ावा श्रीमती चंद्रकला जी ने स्काउट गाइड स्थानीय संघ चिड़ावा के स्काउट्स टीम को मास्क वितरण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।