लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस और जिला प्रशासन के साथ covid -19 के लिए जागरूकता करते हुए।
*स्काउटिंग के कर्तव्यों का पालन करते हुए रोवर्स ने किए निस्वार्थ सेवा के 20 दिन पूरे।*
जिला कुल्लू के रोवर्स ने कुल्लू पुलिस और जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार जिला कुल्लू के स्नो लैंड रोवर्स ओपन क्रू मनाली और देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू कुल्लू के सदस्यों ने कर्फ्यू के दौरान जिला कुल्लू मे लोगों को सामजिक दूरी और लोगो को मास्क का सही ढंग से प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। और जिला कुल्लू मे जितनी भी शॉप है उन सभी शॉप मे जाकर उन्हे बताया की आपनी शॉप के बाहर ज्यादा बिड़ न लगाए। और लोगो को शॉप के बाहर बनाये गोलो में बैठने को जागरूक किया। जिसमे की स्नो लैंड रोवर्स से रोवर लीडर बीजू और रोवर नीतीश, रोवर सोनू, रोवर तेज सिंह और देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू से रोवर लीडर हिम्मत ने अपनी सेवाएं दी। इनके इस कार्य की प्रशंसा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव सिंह और जिला प्रशासन ने की ।