लखनऊ सिटी हॉफ़ मैराथन 2016

लखनऊ सिटी हॉफ़ मैराथन 2016

लखनऊ महोत्सव द्वारा आयोजित लखनऊ सिटी हाफ मैराथन 2015 में रोवर /रेंजर सेवा शिविर का आयोजन प्रादेशिक संगठन ने किया। इस मैराथन ने 21 कि0मी0, 15कि0मी0, 5 कि0मी0, 3कि0 मी0 की निर्धारित दौड़ का आयोजित की गई । जिसमें संचालन हेतु 4 रोवर लीडर व 2 रेंजर लीडर का चयन स्टेट संगठन के द्वारा किया गया। इस शिविर में उत्तर प्रदेश के 8 जनपदों के 165 रोवर / रेंजर ने शिविर में प्रतिभाग किया। सभी लीडर, रोवर / रेंजर के साथ रात्रि 2 बजे गोमतीनगर 1090 चौराहे पर एकत्रित हुए और सभी को मैराथन आयोजक श्री अभिषेक जी के माध्यम से सभी रोवर/रेंजर कार्य व स्थान दिया गया।फिर सभी रोवर/रेंजर ने 1090 चौराहे गोमतीनगर की सफाई भारत स्वच्छ्ता अभियान के तहत किया। फिर प्रातः 4 बजे सभी रोवर/रेंजर ने अपने निर्धारित स्थान की तरफ प्रस्थान किया।प्रातः 6 बजे माननीय श्री अखिलेश यादव, मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सभी मैराथन प्रतिभागियों का उदबोधन के माध्यम से उत्शाह वर्धन किया गया तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री उ0 प्र0 ने अपने करकमलो से हरी झंडी दिखा कर मैराथन का शुभारम्भ किया गया।और सभी विजेताओ को पुरष्कार भी वितरित किया।इस मैराथन में लगभग 4000 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस मैराथन में प्रादेशिक संगठन उ0 प्र0 भारत स्काउट और गाइड के पदाधिकारियो ने भी प्रतिभाग किया।और विभिन्न जनपदों से आये स्काउट और गाइड के जिला पदाधिकारियो ने भी उत्शाह पूर्वक प्रतिभाग किया।जनपद जैसे- बरेली, शाहजहाँपुर, फैज़ाबाद, रायबरेली, लखनऊ आदि।और अंत में सभी रोवर और रेंजर का एकत्रीकरण 1090 चौराहा गोमती नगर में किया गया, फिर मैराथन आयोजक श्री अभिषेक जी द्वारा रोवर/ रेंजर के कार्यो को सराहना की और धन्यवाद किया
Number of participants
165
Service hours
11
Location
India
Topics
Youth Programme
Personal safety

Share via

Share