कोविड-19 कोरोना जन जागरूकता रैली
*#नो_मास्क_नो_एंट्री*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय *राजस्थान सरकार* की मनसा अनुरूप राजस्थान का *प्रत्येक नागरिक सुरक्षित* रहे और कोरोना सावधानियों के लिए सावचेत रहे, के तहत चल रहे अभियान *नो मास्क* *नो एंट्री अंतर्गत* आज
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* के आदेश अनुसार *स्थानीय संघ चिड़ावा* द्वारा *कोरोना जन* *जागरूकता रैली* का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय संघ सचिव श्री *महेंद्र जी* वह कोषाध्यक्ष *दिनेश जी* *बुगालिया* स्काउटर *मक्खन* *लाल जी* रोवर लीडर *अमित* *गोयल*। रैली में 50 स्काउट्स ने भाग लिया
रैली को हरी झंडी श्री नायब *तहसीलदार महेंद्र सिंह* *मुंड* ,सी बी ईओ श्री *ओम* *प्रकाश जी* वर्मा ,और ऐ सी बी ईओ श्री *राजवंती जी* मैडम द्वारा *हरी झंडी दिखाकर रैली को* *गांधी चौक* से रवाना किया और गांधी चौक से कबूतर खाना होते हुए न्यू बस स्टैंड पहुंची जहां पर सभी स्काउट को केले वितरित कर रैली का समापन किया है रैली के दौरान पुलिस प्रशासन का भी खूब सहयोग रहा।
*धन्यवाद*