
जीरो हंगर पर कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा वितरित किया गया राशन सामग्री(आटा, चावल,आलू और अन्य किराना सामग्री)
जीरो हंगर पर कार्य करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा वितरित किया गया राशन सामग्री(आटा, चावल,आलू और अन्य किराना सामग्री)
छपरा :आज दिनांक 8 अप्रैल 2020 को भारत स्काउट और गाइड सारण और रेलवे सुरक्षा बल छपरा कचहरी के संयुक्त तत्वधान में कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन लागू किए जाने से भुखमरी के शिकार उत्तरी दहियावां टोला दलित बस्ती के 56 जरूरतमंद परिवारों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन भारत स्काउट एंड गाइड सारण की ओर से स्काउट ने जरूरतमंद नागरिकों को घर घर जा कर सूखा राशन (चावल,आटा और आलू तथा अन्य किराना सामग्री)का राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा कोविड 19 के तहत लागू लॉक डाउन में जीरो हंगर(कोई भूख न रहे) प्रोजेक्ट के तहत वितरण किया।इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी की इस दौर में समाज के वंचित तबके की सहायता करना सभी का दायित्व है। स्काउट एंड गाइड संगठन ने अपने बलबूते पर वैसे लोगों को चिन्हित कर सहायता करने का निर्णय लिया है,जो प्रतिदिन कमा कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं,लेकिन लॉक डाउन के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
सहायक जिला सचिव श्री उमाशंकर गिरी ने बच्चो की कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संग़ठन पूरे भारत मे कोरोना से लड़ने के लिए इस तरह का कार्यक्रम कर रहा है।वही रेलवे सुरक्षा बल छपरा कचहरी के थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने स्काउट और गाइड की इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की,उन्होंने भारत स्काउट और गाइड के लगातार किये जाने वाले समाज हित कार्य को दिल से हार्दिक बधाई दी।
जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि सरकार के द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन का अनुपालन करना सभी का कर्तव्य है । उन्होंने दलित बस्ती के लोगों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करने,अपने घरों पर रहने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंने के अलावे बार - बार हाथ को साबुन से धोने,नाक, कान और आंख को बिना वजह न छुने की अपील की।
डी०पी०एम०आई के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि किसी भी आपदा व महामारी के समय स्काउट एंड गाइड राहत और बचाव कार्य करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।इस वैश्विक महामारी में भी स्काउट गाइड अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।इस मौके पे सारण एकडेमी के शिक्षक श्री अरबिंद कुमार शर्मा और आदित्य अग्रवाल और युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी ने भी अपने स्तर से लोगो को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम को डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सहायक स्काउट मास्टर अमन राज के नेतृत्व में राष्ट्रपति स्काउट प्रणव,राज्य पुरस्कार स्काउट अमन कुमार सिंह , सुमित कुमार, विकास कुमार, भुवनेश्वर कुमार, राहुल कुमार तथा रजत कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल के जवान की सहायता से सम्पन्न किया गया।इस पूरे कार्यक्रम में जागरूकता तथा सामग्री पैकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में 20 लोगो ने कार्य किया।