International Peace Day
Profile picture for user Rover Beeju_1
India

International Peace Day

#अंतराष्ट्रीय_शांति_दिवस के सुअवसर पर हिमालयन रोवर्स ओपन क्रू कुल्लू नें सहायक रोवर लीडर श्री बीजू के नेतृत्व में निम्न कार्यक्रमों में भाग लिया :- 1.सीनियर रोवर श्री चेतन ठाकुर नें राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रोवर्स रेंजर्स को "Run For Peace" कराने में आधिकारिक सेवाएं दी । 2. रोवर भरत कुमार व रोवर संजू नें हमारे द्वारा लिए गए प्रोजेक्ट "Handimachal" के तहत 200 युवाओं व महिलाओं को थैरेपी सेंटर द्वारा दी जाने बाली सेवाओं के बारे में अवगत कराया । 3. रोवर रवि व पूर्ण नें केरल राज्य के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयाता राशि एकत्र की जिसमें पार्वती रेंजर्स ओपन टीम की सदस्य रेन्जर निशा,व गीता नें भी सहयोग किया । 4.इसके अतिरिक्त क्रू के सदस्यों ने जिला पुलिस व नव्हरु युवा केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित एक दिवसीय एन्टी ड्रग्स स्पोर्ट्स फेयर के दौरान प्रशासनिक कार्यों में बतौर आयोजक अपनी सेवाएं दी । 5. खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य एवं ग्रुप लीडर BSG,GSSS भुंतर श्री हेम राज जी, विख्यात फोटोग्रफर श्री वीरेश पठानिया जी,व लेखा प्रबंधक NYK KULLU श्री केवल महंत जी को MOP टोकन देकर शांति दिवस की बधाई दी । ये सभी कार्य हिमालयन रोवर्स ओपन क्रू के रोवर लीडर श्री कमलेश ठाकुर जी के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुए । विशेष धन्यवाद :- जिला पुलिस कुल्लू,नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू,राजकीय महाविद्यालय कुल्लू,पार्वती रेंजर्स ओपन टीम कुल्लू,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर । #mopindia #hroc #peaceday #bsg #bsghp
Number of participants
5
Service hours
45
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme
SDGS

Share via

Share