International Day Of Peace 2020

International Day Of Peace 2020

विश्व शांति सभी देशों और/या लोगों के बीच और उनके भीतर स्वतंत्रता, शांति और खुशी का एक आदर्श है। विश्व शांति पूरी पृथ्वी में अहिंसा स्थापित करने का एक माध्यम है, जिसके तहत देश या तो स्वेच्छा से या शासन की एक प्रणाली के जरिये इच्छा से सहयोग करते हैं, ताकि युद्ध को रोका जा सके। इसी भावना को बढ़ावा देने के लिए विश्व शांति दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संस्था मथुरा के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्काउट्स, गाइड्स ,रोवर्स एंड रेंजर्स ने विश्व शांति दिवस विषय पर चित्रकला बनाकर निबंध लिखकर एवं कुछ रचनात्मक और प्रेरित करने वाले खेल जिनमें मैसेंजर ऑफ पीस डांस और नेटवर्किंग गेम के जरिए बताया कि किस प्रकार हम अपने आइडिया को ग्रो कर सकते हैं और उसे ग्लोबल लेवल पर फैला सकते हैं। अतः इस दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर मुख्य अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्रीमान राकेश सैनी जी ने बताया कि विश्व में शांति स्थापित करने का एकमात्र तरीका सदैव दूसरों की सहायता करना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना व अपने परिवार मैं भी सामंजस्य बिठाए रखना है ईर्ष्या की भावना हृदय में प्रवेश ना कर सके ऐसी कोशिश हम सभी को करनी चाहिए। जिला मुख्या आयुक्त डॉ कमल कौशिक जी ने बताया कि शांति से तात्पर्य चुप रहने से या एकांत में रहने से नहीं होता है शांति वह भावना है जो हमें उत्साहित करती है व जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो और अधिक अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करती है इसी क्रम में जिला आयुक्त गाइड डॉ शालिनी अग्रवाल ने कहा हमें प्रतिदिन दूसरों की भलाई के कार्य करने चाहिए चुकी जब हम किसी की सहायता करते हैं तो उससे हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।। साथ ही जिला सचिव जोगेंद्र सिंह जी ने स्काउटिंग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया स्काउट गाइड शांति के दूत है। जो समाज को बेहतर बनाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अतः कार्यक्रम में अरुण जी, गुंजन चौबे, सारिका भाटिया, राकेश गोला, कन्हैया शर्मा, राखी शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Number of participants
8
Service hours
56
Topics
Youth Engagement
Legacy BWF

Share via

Share