I am Kunal Mishra... I am Scout... I am Messenger of Peace...
India

I am Kunal Mishra... I am Scout... I am Messenger of Peace...

हिमाचल की खूबसूरत वादियों में धर्मशाला के पास स्थित नगरोटा नगर में जब में दाखिल हुआ तो "Messenger of Peace" कार्यक्रम के लिए मन में कई सारे सवाल थे।क्या है यह, कैसा है यह, किस तरह क्रियान्वित होता है यह, क्या फायदा होगा इससे।और इन सब सवालों का जवाब मिलना था स्काउटिंग के एशिया पेसिफिक रीजन के मुख्यालय के डायरेक्टर फिलीपींस मनीला से पधारे प्रसन्ना सर से इस वर्कशॉप में। सन 2011 में सऊदी अरब के किंग श्री अब्दुल्ला जी और स्वीडन के किंग श्री कार्ल गुस्ताफ जी ने विश्व भर के 45 करोड़ स्काउट आंदोलन से जुड़े युवाओं की गतिविधियों से प्रेरित होकर "Messenger of Peace" कार्यक्रम की शुरुआत WOSM(World Organization Of Scout Movement) के साथ मिलकर स्काउटिंग में की। उद्देश्य था दुनिया भर के युवा जो एक से एक बेहतरीन कार्य स्काउटिंग के माध्यम से कर रहे है उन सभी कार्यों को पूरी दुनिया के अवलोकनार्थ एक प्लेटफार्म पर लाना और दुनिया भर के अच्छे आइडियाज को आपस में शेयर करना । भारत भर के करीब 20 प्रदेशों से आये 24 प्रतिभागियों के साथ इस गेट टुगेदर में बहुत कुछ सीखने को मिला।दुनिया को खूबसूरत बनाने और एक्टिव ग्लोबल सिटीजन के निर्माण में स्काउटिंग पूरे विश्व में किस प्रकार अपना योगदान दे रही है और देगी यह प्रसन्नाजी ने बहुत बेहतर तरीके से हमारे समक्ष रखा। 2023 तक लगभग 100 मिलियन युवा इस आंदोलन से जुड़ चुके होकर अपनी अपनी कम्युनिटी में भलाई के कार्य में तत्पर रहेंगे।इस दौरान स्काउटिंग के विश्वव्यापी नेटवर्क का लाभ उठाते हुए पूरे विश्व में शान्ति की समझ को और बेहतर ढंग से विकसित करते हुए अपनी सोसायटी में सकारात्मक बदलाव लाने वाले शान्ति के राजदूत की भूमिका निभाना स्काउट्स की मुख्य भूमिका रहेगी। दुनिया भर में "Messenger of Peace" प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रहे स्काउटिंग प्रोजेक्ट की जानकारी ने जहाँ इस आंदोलन से जुड़े होने में गर्व की अनुभूति प्रदान की वहीं हिमाचल के श्री ज्योति चौहान एवं पंजाब की सुश्री अमृत कौर द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट की आमने सामने सुनी बातों ने अपने क्षेत्र में ऐसे ही प्रोजेक्ट संचालित करने की प्रेरणा प्रदान की। भारत भर से आये साथियों के साथ विचार विमर्श से कई सारे नए प्रोजेक्ट की जानकारी प्राप्त हुई।सच कितना भला काम सभी जगह हो रहा है बेडेन पॉवेल के इस स्काउट आंदोलन के माध्यम से। साथी प्रतिभागियों ओंकार जी, सरोज जी, देवकी जी, ऋतु, गौरव, रोहित,आशा जी, हारून, गैरिजी, हेमेन्द्र, बिजय, सुधांशु, रेनुका जी, बाला मेडम, मनहत सर एवं अन्य सभी से हुई बातें-मुलाकातें ताउम्र ह्रदय पटल पर अंकित रहेगी। अभी जबकि 10 प्रतिशत कार्य भी scout.org वेबसाइट पर नहीं डाले जा रहे तब भी "Messenger of Peace" गतिविधियों के अंतर्गत यहाँ दुनिया भर के 322516 सर्विस प्रोजेक्ट दर्ज हो चुके है और इन सर्विस प्रोजेक्ट में स्काउट्स द्वारा दर्ज किये गए है 74,53,99,998 घंटे सेवाकार्य के।साधुवाद इस स्काउटिंग सेवा भावना को। फिल्ड विजिट के दौरान रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के 350 विद्यार्थियों के बीच "Messenger of Peace" गतिविधियों को खेल, एक्शन सांग, विडियों आदि के माध्यम से रखते हुए Scout.org पर उनका रजिस्ट्रेशन कराने का प्रेक्टिकल सेशन बहुत लाभकारी और उपयोगी रहा। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत "अच्छा प्रोजेक्ट किस तरह बनाना, किस तरह उसे लागू करना , जरुरत पढ़ने पर वित्तीय मदद के लिए आवेदन करना, किस तरह पूरे प्रोजेक्ट का प्रबंधन करना और किस तरह उसे प्रस्तुत करना" यह सीखने को मिला। प्रेजेन्टेशन, ग्रुप डिसकशन, रोल प्ले आदि के समुचित सटिक उपयोग ने इस कार्यशाला को बहुत सफल बना दिया। अपने प्रदेश में भी यहाँ से समझी देखी "Messenger of Peace" गतिविधियों को प्रदेश भर में सभी के साथ साझा करते हुए पूरी तन्मयता से अंजाम देना है,यही प्रेरणा लेकर इस कार्यशाला से विदा ली। शुक्रिया प्रकाश दिसोरिया सर इतनी सार्थक कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु। धन्यवाद प्रसन्ना सर इतने रोचक और सारगर्भित सार्थक रूप से सम्पूर्ण कार्यशाला संचालित करने के लिए आपको और आपकी पूरी टीम को।शुक्रिया अरूप सर, मधुजी, पंकज जी, सप्रिया जी आप सभी के प्रेरणादायी स्नेहिल सानिध्य के लिए। विशेष शुक्रिया हिमाचल प्रदेश के सर्विस रोवर्स और पूरे स्काउट संघ का जिन्होंने आयोजन की व्यवस्था इतने सुन्दर ढंग से की कि हम लोग अपने आप को अपने घर में ही महसूस कर रहे थे।रोज रात को दिए गए वेलकम डिनर, विशेष रूप से कांगड़ा का स्थानीय परम्परागत भोजन, धर्मशाला और मेकडोलगंज का भ्रमण हमेशा याद रहेंगे और याद रहेंगे आप सभी लोग।शुक्रिया इतने प्यार मनुहार भरे आतिथ्य के लिए।मुझे गर्व है कि मैं उस स्काउट आंदोलन से जुड़ा हूँ जहां आप जैसे समर्पित सेवाभावी लोग इस आंदोलन के सक्रिय सदस्य है।
Started Ended
Number of participants
1
Service hours
50
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme
Global Support Assessment Tool

Share via

Share