help the poor

help the poor

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 10/06/2020 को जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड भागलपुर द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति खंजरपुर निवासी रतन कुमार को भागलपुर नगर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा जो भारत स्काउट गाइड के आजीवन सदस्य भी हैं ने अपने हाथों से उक्त व्यक्ति को वैशाखी प्रदान किया इस अवसर पर वार्ड संख्या 11 के पार्षद श्री संजय कुमार सिन्हा जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड के श्री प्रवीण कुमार झा जिला संगठन आयुक्त श्री विपिन कुमार सिंह गाइडर्स श्रीमती अमृना सिराज समाजसेवी मोहम्मद शाहबाज आलम स्काउटर्स रवि भारतीय रेंजर्स नीलम कुमारी सोनम के साथ-साथ गाइडर एवं रेंजर्स मौजूद थे इस अवसर पर विभिन्न चैनल से बात करते हुए माननीय विधायक ने कहा भारत स्काउट और गाइड एक अग्रणी य सामाजिक संस्था जो सदैव सामाजिक कार्यों के करने में सदैव व्यस्त रहता है वहीं संस्था के संगठन आयुक्त ने चैनल से बात करते हुए कहा कि हमारा कार्य ही निशुल्क सेवा करना है जिसके लिए हम आरी संस्था 24 घंटे तैयार रहती है।
Started Ended
Number of participants
25
Service hours
50
Topics
Growth

Share via

Share