Harchandpur rail accident
उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला लखनऊ के चारबाग, कैरिज वर्कशॉप की टीम ने 10/10/18 को हरचंद पुर मे हुये रेल हादसे के स्थान पर पहुचकर रेलवे लाइन को जल्द से जल्द पुनः प्रारम्भ किया जा सके इसके लिये हमारी पूरी टीम ने अपना भरसक सहयोग अपने रेल कर्मचारी भाइयों के साथ दिया l
इस घटना मे जिन की भी दुखद मृत्यु हो गई उनकी आत्मा को प्रभु शांति दे तथा दोबारा इस प्रकार की दुखद घटना ना हो ऐसी प्रभु से हमारी पूरी स्काउटिंग टीम कामना करती है....