Profile picture for user mohit4242
India

Hand wash

मेरा नाम मोहित कुमार है। मुझे इस प्रोजेक्ट को करने को करने के लिए एनएचक्यू द्वारा निकाले गए स्र्कुलर में दी गई एक्टिविटी ने प्रोत्साहित किया।
मैने इस प्रोजेक्ट को करने के लिए अपने नजदीक के शहर अनूपगढ़ के स्कूल बसती को चुना। मै रोज इन सभी स्थान पर जाकर बच्चों बड़ो को हाथ धोने के सिम्पल तरिको के बारे मे उन्हे जानकारी देता। इस तरह मैने लगभग 10 दिन तक जाकर बच्चो को इस बारे में प्रेरित कर स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया।यह हाथ धोने की प्रक्रिया मैने उन्हे प्रेक्टिकल के माध्यम से भी बताया।
इस प्रोजेक्ट को करने से वहा के लोगो में बच्चो में काफी बदलाव आया।वे नियमित रूप से हाथ धोने की प्रक्रिया को अपनाने लगे। उनमें स्वछता के प्रति जागरूकता पैदा हुईं।
मुझे इस कार्य को करने से यह शिक्षा मिली की किस प्रकार लोगो को जागरूक किया जाए की हमारी बात प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे।
Started Ended
Number of participants
1
Service hours
66
Beneficiaries
400
Location
India
Topics
Health lifestyles
Healthy Planet
Humanitarian action
Healthy Planet
SDGS

Share via

Share