
हाथ धोने के आठ तरीके
मुझे मेरे रोवर लीडर ने प्रोत्साहित किया कि मैं आंगनबाड़ी के छोटे बच्चों को हाथ धोने की अच्छी तकनीक के बारे में बताऊं पब्लिक स्कूल
सबसे पहले मैंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जाकर परमिशन ली मुझे यहां हैंड वॉश की एक्टिविटी क्रियान्वित करवानी है उसके बाद मैंने वहां जाकर बच्चों को हैंड वॉश के फायदे वी हैंड वॉश न करने के नुकसान के बारे में जानकारी दी उसके बाद मैंने बच्चों को हैंड वॉश के 8 त्रिकोण के बारे में प्रैक्टिकल बताया।
इस प्रोजेक्ट से मैंने सीखा की बच्चे ही देश का भविष्य है अगर बच्चे अच्छी आदतों को सीखेंगे तो उनका लाइफ स्टाइल भी स्वस्थ होगा।