हैंड वॉश
India

हैंड वॉश

हाथ धुलाई के लिए सबसे पहले पानी  से हाथ गीले किए उसके बाद हाथ  में हैंडवाश डालकर अच्छी तरह से रविंग करना शुरू किया।  विभिन्न से स्टेज पूरा करने के बाद   रुमाल से हाथ को साफ किया। और नल को हाथ से बंद ना  करके टिशू या उसे तोलिए से नल को बंद किया और बंद करने के बाद लोगों को बताया गया कि किस प्रकार से हाथ धुलाई की जाती है।  कोरोना महामारी के चलते सबसे पहले जो सावधानी बरतनी चाहिए।  उसके लिए क्या करना चाहिए लोगों को प्रतिदिन  घर घर जाकर समझाया गया।

 

Started Ended
Number of participants
62
Service hours
12648
Location
India
Topics
Youth Programme
Partnerships

Share via

Share