घर घर जा कर पर्यावरण जगरूरता संदेश दिया।
हमारे लीडर ने इसके लिए हमे बताए की पोस्टर के माध्यम से घर घर जा कर पर्यावरण जगरूता का संदेश दे।
हमें कुछ पोस्टर गूगल से और कुछ हाथ से बनाई और एक बस्ती में घर घर जा कर और घरों के दिवारे और दुकानें पर पोस्टर लगाएं। और रोवर्स ने उस बस्ती के लगभग सभी घरों में पोस्टर बाटे।
उनके घरों के आसपास कचरा फेक देते घ जिससे उन्हें बच्चों को बीमार होते । हमने उनके घरों के आसपास पोस्टर लगाकर उनका जागरूक किया कि सब कचरा पात्र में ही कचरे को डाले । अपने आस पास साफ सफाई रखे ताकि गन्दी से होने वाली बीमारियो ना हो।
इससे सीख कि उनको एजुकेशन के अभाव के कारण और जो गंदगी से फैलने बीमारी के बारे में को पता नहीं। इसमे बच्चों और उनके परिजनों को पोस्टर दिए।भिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाएं। ताकि लोग देखें और इसके प्रति जागरूक हो जाए।