Gender Equality (SDG'S GOAL NUMBER -5)
Profile picture for user Rover Beeju_1
India

Gender Equality (SDG'S GOAL NUMBER -5)

*लैंगिग समानता के सन्देश से सम्पन्न हुई वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*गीता देवी रेन्जर लीडर पार्वती रेंजर्स ओपन टीम नें की बतौर मुख्यातिथि शिरकत* 
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की हिमालयन रॉवर्स ओपन क्रू की इकाई नें आज एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिक्स दौरान महिला व पृरुष वर्ग में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया । जिसमें जिला की 8 टीमों नें भाग लिया । 
बीजू सहायक रोवर लीडर हिमालयन रॉवर्स ओपन क्रू नें जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पूरे देश में SDG यानी सतत विकास लक्ष्य पर कार्य कर रही हैं जिसमें 17 गोल रखे हैं जिनका उद्देश्य हैं समाज समाजिक कुरीतिओं से  बचाना, आर्थिक असमानता को कम करना ,गरीबी को समाप्त करना और सभी लोगों को शांति और समृद्धि का आंनद देना है । ये प्रोजेक्ट हिमालयन रॉवर्स ओपन क्रू  के रोवर स्काउट लीडर कमलेश ठाकुर के दिशानिर्देश में चलाया जाएगा । 
उन्ही 17 लक्ष्यों में से लक्ष्य नम्बर 5 है *लैंगिंग समानता* जिसका मकसद है समाज में महिला व पुरुषों  में समानता का सन्देश देना । 
रेन्जर लीडर गीता ठाकुर नें खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए खेलों को अपनाना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाओं को किसी भी विषय में कम नहीं आंकना चाहिए महिलाएं हर परिस्थितियों में पुरुषों के बराबर कार्य करती हैं इस बात को समझने की आवश्यकता है । साथ ही उन्होनें हिमालयन रॉवर्स ओपन क्रू द्वारा आयोजित इस खेल कूद प्रतियोगिता की सरहाना की और प्रोजेक्ट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दी । 
इस अवसर पर गोपाल महंत सदस्य वॉलीबाल एसोसिएशन लाहौल स्पीति नें बतौर विशेष अतिथि शिरकत की उन्होंने हिमालयन रॉवर्स को बधाई दी । 
रोवर सूर्य कांत प्रोजेक्ट संयोजक (HROC) नें जानकारी देते हुए बताया कि हिमालयन रॉवर्स ओपन क्रू के सदस्य लैंगिग समानता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बहुत सी गतिविधियाँ कराई जा रही हैं जिसमें से आज शुरुआत में ये मैच कराया जा रहा है । 
इस दौरान हिमालयन रॉवर्स ओपन क्रू से क्रू कॉउंसिल अध्यक्ष रवि मेहता,सचिव पूर्ण चन्द,सीनियर रोवर चेतन ठाकुर,रोवर सुजेश लहरी,रोवर संजू,रोवर रोहित अवस्थी मौजूद रहे ।

Number of participants
56
Service hours
168
Location
India
Topics
Personal safety
Communications and Scouting Profile
Global Support Assessment Tool
Youth Engagement
Youth Programme
SDGS

Share via

Share