Food distributation for poor .
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के द्वारा कोरोना के भयानक त्रासदी के मध्यवर्ग गरीब और असहयो के बीच भोजन का 125 पैकेट मायागंज झोपड़ पट्टी में बांटा गया और कोरोना से संबंधित लोगो को जागरूक तथा दुकानदारों को भी अपने दुकान के सामने रस्सी बाँधकर सामाजिक दुरी बनाने हेतु मायागंज ,बड़ी खंजरपुर ,आदमपुर ,छोटी खंजरपुर ,के लोगो को जागरूक किया गया | आज भोजन का वितरण का नेतृत्व छोटी खंजरपुर निवासी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया | सेवा कार्य के सफल संचालन मेंजिला सचिव श्री प्रवीण कुमार झा,जिला संगठन आयुक्त श्री विपिन कुमार सिंह,आजीवन सदस्य श्री रंजित कुमार,स्काउट सदानंद मंडल,शिक्षिका किरण कुमारी,रोवर्स आशुतोष सिद्धार्थ ,और अन्य लोगों का सहयोग रहा |