Food distributation
आज लगातार 14वादिन दिनांक 20 -04-2020 को स्वर्गीय भूपनारायण झा की स्मृति में भारत स्काउट और गाइड भागलपुर द्वारा स्काउट भवन परिसर में मानिक सरकार एवं मंसूरगंज चौक के झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों, असहायओं के बीच यातायात दरोगा रविंद्र महतो ने अपने हाथों से 150 पैकेट भोजन बांटे साथ ही जिला सचिव प्रवीण कुमार झा ने सभीको मास्क एवं साबुन भी दिया भोजन पैकेट में पूरी सब्जी के अतिरिक्त स्काउटर सदानंद मंडल के द्वारा बुंदिया भी दिया गया। आज ही भीखनपुर के रहने वाले मोहम्मद खालिद को जिला संगठन आयुक्त विपिन कुमार सिंह ,डॉ मुकेश कुमार दुबे, ओंकारनाथ ने अपने हाथों से चावल दाल ,आटा ,रिफाइन तेल ,नमक ,आलू ,मसाला आदि का पैकेट दिया । पैकेट बनाने वितरण करने में किरण कुमारी, रूपम झा ,शुकेशा
देवी आशुतोष सिद्धार्थ शर्मा, रवी भारती ,नेहा कुमारी रिंकी देवी ,अनिता कुमारी, नेहा कुमारी का भरपूर सहयोग मिला।