Food Distributation

Food Distributation

आज लगातार 10 वा दिन ज़िला संस्था भारत स्काउट गाइड भागलपुर द्वारा जोग्सर महल्ला बूढ़ानाथ के समीप में रह रहे सफाई कर्मचारियों एवम गरीब परिबरों के बीच भोजन पैकेट का वितरण बंटी सिंह होटल युवराज के नेर्तत्व में किया गया इस अवसर पर डाक विभाग से सम्बंधित ओंकारनाथएवम जय किशोर मंडल के द्वारा 100 मास्क का वितरण भी किया गया भोजन पैकेट बनाने एवम वितरण करने मेबिद्या झा बिपिन कुमार सिंह योगा क्लब की सचिव अनिता कौशिक अध्यक्ष डॉ वाचस्पति झा डॉ मुकेश दूबे वार्ड पार्षद संजय सिन्हा गाइड र नेहा कुमारी रोवर्स रितिष शर्मा किरण कुमारी आशुतोष सिद्धार्थ रूपम झा सुकेशा देवी का सहयोग मिला
Number of participants
15
Service hours
45
Topics
Partnerships
Youth Programme
Youth Engagement

Share via

Share