Profile picture for user kunal goutam_1
India

Fit India

स्काउट गाइड ने लिया साइकिल अभियान में हिस्सा ➡भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय राज्य मुख्यालय भोपाल के आवाहन पर कलेक्टर प्रियांक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला मुख्य आयुक्त बी0बी0दुवे के निर्देशन में भाारत स्काउट गाइड जिला संघ कटनी द्वारा फिट इंडिया जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को साइकिल अभियान का आयोजन किया गया। साइकिल अभियान का शभारंभ शा0उ0मा0वि0 एन0के0जे प्राचार्य सुमन लता चौहान द्वारा हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। जिसके बाद यह रैली शा0उ0मा0वि0 एन0के0जे0 से प्रारंभ होकर बाबाघाट से कटनी साउथ स्टेशन, ऑर्डिनेंस फक्ट्री, लखेरा, माधवनगर थाना होते हुये जाग्रती पार्क में संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई। जाग्रती पार्क में डॉ0 राजेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव पर्यावरण संधारण समिति जाग्रती पार्क द्वारा स्काउट गाइड रोवर रेंजर को फिटनेस के टिप्स दिये। डॉ0 गुप्ता ने बताया गया कि सातों सुखो में सवसे पहला है निरोगी काया और काया को स्वथ्य रखने हेतु हमे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये मंत्र ’’फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’’ अपनाना होगा। हमारी दिनचर्या में प्रतिदिन 30 मिनट निर्धारित करने होंगे, तभी हम स्वथ्य रह रकेंगे। कार्यक्रम के सामापन के अवसर पर पूर्व में लिये गये संकल्पानुसार पार्क में सेवा कार्य किया एवं पार्क को स्वच्छ करने हेतु योगदान दिया। कार्यक्रम में बडी संख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर सम्मिलित हुये। कार्यकम का संचालन रमेश शाह स्काउट गाइड प्रभारी शा0उ0मा0वि0 एन0के0जें0 द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला सचिवएल0के0गर्ग, सायरा वानो , रोवर कुनाल गौतम सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे |
Number of participants
30
Service hours
90
Topics
Youth Programme
SDGS

Share via

Share