Face mask making

Face mask making

चक्रधरपुर मंडल के रेंजर्स जरूरतमंदों के लिए अपने घर से ही फेस मास्क बना रहे हैं।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स , द.पू. रेलवे चक्रधरपुर मंडल की ओर से छोटा सा कदम । विश्वव्यापी बीमारी कोरोना वायरस जो आज पूरी दुनिया मे बिखरा महामारी का रूप ले चुका है। 

आज कोरोना वायरस से हमारे भारत देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया इस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इसे हम मानवजाति पर  बुरा असर पड़ता है। देश का अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिला हुआ है।

आज इस महामारी के कारण कई छोटे बड़े कारखाना, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न प्रकार के व्यवसाय रोजगार के अवसर सेवा बंद हो गया है।

इस मे दैनिक मजदूरी करने वाले  परिवार और माध्य्म वर्ग वाले परिवार में बुरा असर पड़ा है। इसका आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गया है।

इन समस्याओं को देखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स परिवार के रोवर्स , रेंजर्स , स्काउट्स, गाइड्स, एवं लीडर्स मिल कर छोटी सी सहायता कार्यक्रम शुरू किए हैं। जिसमें गाइड्स, रेंजर्स और लीडर्स फेस मास्क बना रहे हैं। साथ ही जरूरतमंदों तक पहुँचा भी रहे हैं।

          धन्यवाद

 

Number of participants
20
Service hours
120
Location
India
Topics
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share