एम.ओ.पी.कार्यशाला

एम.ओ.पी.कार्यशाला

भीटी तहसील स्तर के प्रधानाचार्येा की बैठक अजय प्रताप इण्टर कालेज भीटी मे की गयी.जिसमे तहसील स्तर की कमेटी का गठन किया गया और पूरे वर्ष का कार्यकृम भी बनाया गया.इस अवसर पर जिला कमिश्नर स्काउट श्री शेषमणि सिंह ,जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती नीलम वर्मा, श्रीमती रंजना वर्मा, श्री उमा शंकर गुप्ता,श्री अजय श्रीवास्तव, श्री साकेत बिहारी आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे! कार्यक़म का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त स्काउट नौशाद अली सिद्दीकी ने किया और सभी प्रधानाचार्य को Messenger of peace की जानकारी देते हुए १० लोगो की ID बनाकर MOP मे शामिल किया.
Number of participants
34
Service hours
102
Topics
Youth Programme

Share via

Share