एम.ओ.पी कार्यशाला

एम.ओ.पी कार्यशाला

स्काउट प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मदरसा अरविया एज़ाजुलउलूम वैट मे किया गया जिसमे बच्चो को स्काउट प्रार्थना,झण्डा गीत,नियम, प्रतिजा ,आन्दोलन की जानकारी,वर्दी, वायॉ हाथ मिलाना, आदि विषयो का गहन अध्ययन कराया गया,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा प्रबन्धक कारी शौकत साहब ने किया मुख्य अतिथि श्री फखरूद्दीन और विशिष्ट अतिथि श्री सदाकत अली प्रधानाचार्य ने किया, इस कार्यशाला मे कारी हफीजुर्रहमान,कारी नौशाद अादिल , कारी अहमद अब्दुल्ला,मास्टर अनीस,हाफिज मक्सूद, आदि उपस्थित रहे, कार्यशाला का नेतृत्व संगठन कमिश्नर स्काउट नौशाद अली सिद्दीकी ने MOP के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए ID बनाकर कार्यो को अपलोड करना बताया,
Started Ended
Number of participants
45
Service hours
1080
Topics
Youth Programme
Personal safety

Share via

Share