एम.ओ.पी कार्यशाला

एम.ओ.पी कार्यशाला

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एंव समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो की बैठक UPS बसखारी मे हुई जिसमे मुख्य अतिथि श्री चन्दभूषण पाण्डेय DI Ambedker nagar, ,श्री रामचन्द मौर्य SDI ramnagar, विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ASOC faizabad, श्री रामनिवास वर्मा जिला कमिश्नर स्काउट, श्री शकील अहमद जिला सचिव , श्री मो. हसन जिला स्काउट मास्टर बेसिक आदि उपस्थित रहे. जिसका संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट नौशाद अली सिद्दीकी ने किया. इस कार्यशाला मे सभी को massenger of peace की जानकारी दी गयी
Number of participants
74
Service hours
296
Topics
Youth Programme

Share via

Share